Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजिम भक्तिन मंदिर समिति एवं समाज के सहयोग से राजिम मेला में निरंतर चल रहे भंडारे के छटवें दिन छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू सपरिवार हुए शामिल

 

राजिम भक्तिन मंदिर समिति एवं समाज के सहयोग से राजिम मेला में निरंतर चल रहे भंडारे के छटवें दिन छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू सपरिवार हुए शामिल

 

राजिम – माघी पुन्नी मेला राजिम में राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन आयोजित भंडारे में भोजन प्रसादी का वितरण समाज के सहयोग से निरंतर जारी है। छठवें दिन छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू जी सपरिवार उपस्थित हुए एवं एक दिन की भोजन प्रसादी की व्यवस्था के लिए 11 हज़ार रुपये की सहयोग राशि प्रदान किए।

भंडारा स्थल में अध्यक्ष संदीप साहू ने सपरिवार राजिम भक्तिन माता और भगवान राजिमलोचन की आरती उतारकर प्रसाद ग्रहण किए।उन्होंने श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण भी किया।अध्यक्ष संदीप साहू ने साहू समाज के इस नेक पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए समाजिक पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री चंद्रशेखर साहू जी,श्री रोहित साहू जी,राजिम मंदिर समिति युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री राजू साहू जी,जिला साहू संघ अध्यक्ष श्री भुनेश्वर साहू जी,
राजिम माता मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू जी,श्री लाला साहू जी,डॉ.अर्चना साहू जी,डॉ. दिलीप साहू जी,श्री भोले साहू जी,श्री रामकुमार साहू जी, श्री भवानी शंकर साहू जी,श्री राजू साहू जी,श्री रितेश साहू जी,श्री वीरेंद्र साहू जी,श्री रोशन साहू जी, श्री हरी राम साहू जी,श्री प्रीतम साहू जी,श्री मनीष साहू जी,श्री हरीश साहू जी,श्री आशीष साहू जी,श्री नेपाल साहू जी,श्री मुकेश साहू जी सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

 

 

Exit mobile version