
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज मंगलवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह 08 बजे रजा मस्जिद से जूलूस निकाली गई ईदगाह में पहुंच कर ईद का विशेष नमाज अदा कर प्रदेश व देश में खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई,एक दुसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दिया गया। कब्रिस्तान में मौलाना सिब्तैन रजा खान सहाब ने परचम कुशाई की रस्म अदा की।