Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मैनपुर में कबड्डी प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण में पहुंचे जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक तुकाराम कामले

✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद 

मैनपुर- में पहली बार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 18 टीमो ने लिया भाग, ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं ने जमकर दिखाया अपना दमखम

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग गरियाबंद द्वारा एक दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र भर से 18 कबड्डी टीमो ने भाग लिया सुबह 10 बजे से वन विभाग में दो कबड्डी कोड में प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ किया गया इस प्रतियोगिता में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में युवा, बुजर्ग और ग्रामीण महिलाएं भी प्रतियोगिता को देखने पहुंचे थे भारी उत्साह के बीच शाम 4 बजे के आसपास फाइनल मैच कबड्डी टीम खम्हारीपारा एवं कबड्डी टीम मैनपुर के बीच खेला गया भारी रोमांचक मैच को खम्हारीपारा की टीम ने जीतकर विजेता बना और कप पर कब्जा किया। इस फाइनल मैच को देखने और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो, वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन भी उपस्थित थे। फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा विजेता टीम खम्हारीपारा को प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपये एवं ट्राफी, उपविजेता टीम मैनपुर को 10 हजार रूपये एवं ट्राफी, तृतीय पुरस्कार ठेमली टीम को 05 हजार एवं ट्राफी, चतुर्थ पुरस्कार मैनपुरकला टीम को 05 हजार रूपये एवं ट्राफी कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भावसिंह के हाथो वितरण किया गया। बेस्ट रेडर का पुरस्कार खम्हारीपारा के डिग्गू, बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार लक्षमण यादव खम्हारीपारा एवं बेस्ट आलराउंडर निकेश दीवान मैनपुर को भी ट्राफी व नकद पुरस्कार वितरण किया गया।

गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा खेल प्रतियोगिता का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो के प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है और शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है। पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि इस तरह के खेलकूद आयोजन से पुलिस, प्रशासन और जनता के बीच आपासी तालमेल बना रहता है और मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित होता है। खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते है उन्होने भविष्य में इस तरह के और खेलकूद प्रतियोगिता करवाने की बात कही है।

ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को सामने लाने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का बेहतर प्रयास -भावसिंह साहू

जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कबड्डी हमारे प्राचीन खेलकूद प्रतियोगिता है और इस तरह के कार्यक्रम जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किया जाना निश्चित रूप से एक सराहनीय प्रयास है जिसकी जितना प्रशंसा किया जाये कम है। श्री साहू ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को बेहतर अवसर देने गांव -गांव छत्तीसढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नागरिक कोमल सिंह ठाकुर, रूदेश्वर साहू, संजय गुप्ता, थाना प्रभारी ताराचंद रजक, डिगेश्वर साहू, विनोद सिंह नरेटी, संजय सूर्यवंशी, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा, मनरेंगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, निर्णायक संजीव साहू, बुधलाल नेगी, नंदकुमार रात्रे, गौतम ठाकुर, निलेश देवांगन, दशरथ साहू, लाकेन्द्र ध्रुव, मानसिंग, संतोष ध्रुव, महेन्द्र यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम, वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरसिंह ठाकुर, मंडी अध्यक्ष लोकनाथ साहू, बृजलाल सोनवानी, शिव पटेल, रेणुका ठाकुर, नरेन्द्र सिन्हा, चंद्रिकाशंकर साहू, एम डी मानिकपुरी, गज्जू नेगी, तनवीर राजपूत, हिमाचंल साहू, खन्ना रामटेके, शेख ईमामुद्दीन, नारद पटेल, पवन ठाकुर, टीकम पटेल, मुकेश ठाकुर, हुलार ठाकुर, प्रदीप सिन्हा, शेख फैजान, विरेन्द्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागो के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायतो के सरपंच जनप्रतिनिधि एवं पुलिस विभाग के स्थानीय अमला सहित पूरे विकासखण्ड क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version