छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च 2023 को 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ रूपए का बजट पेश किया है, जिसमें कई जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई है. नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च 2023 को 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ रूपए का भारी भरकम बजट पेश किया है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में वर्ष 2023-24 का बजट (Chhattisgarh Budget 2023) प्रस्तुत करते हुए ऐलान किया कि 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम है, उन्हें 25 सौ रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. बता दें कि यह वादा 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक था. इसी वादे पर कांग्रेस पार्टी 15 साल के अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में लौटी थी. अब आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई ।
इन लोगों का मानदेय बढ़ाया गया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए मानदेय 10,000 रुपये प्रतिमाह
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए मानदेय 7500 रुपये प्रतिमाह
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय
मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयों क 1800 रुपये प्रतिमाह मानदेय किया गया
विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का मानदेय 2800 रुपये प्रतिमाह किया गया
होमगार्ड जवानों का न्यूनतम 6,300 से अधिकतम 6,420 रुपये प्रतिमाह किया गया
मितानीनों के लिए 2200 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह मानदेय
ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर मानदेय 3000, 4500, 5500, 6000 रुपये प्रतिमाह
ग्राम पटेलों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह मानदेय
स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष के लिए 750 एवं अशासकीय सदस्यों हेतु 500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा।