Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मितानिनों की माँगों को जायज बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव जी ने भेजा मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव

CG 24 NEWS :- पिछले एक अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी मितानिनों के प्रति स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव जी ने संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के पास प्रस्ताव भेजा है ।

              उन्होंने प्रस्ताव में कहा है कि प्रदेश की 72 हजार मितानिन बहने कड़ी धूप एवं भीषण गर्मी में अपने माँगो को लेकर हड़ताल पर बैठी है उनकी मांगों को जायज बताते हुए उन्होंने लिखा है कि ये मितानिन बहने स्वास्थ्य विभाग की रीड़ की हड्डी है रात और दिन लोगों की सेवा में लगी रहती है इनका सेवाकाल 8 घन्टे से भी अधिक होता है, हेल्थ के अलावा अन्य कई काम प्रशासन इनसे लेता रहता है ये महिला होते हुए भी रात बे रात अपनी जान जोखिम में डालकर रात्रि में किसी भी समय लोगों की आपातकालीन चिकित्सा एवं सेवा के लिये तत्तपर रहती है इनका कार्य आद्वतीय एवं सराहनीय है इनके माँगों को लेकर पिछले दो बार वित्त विभाग को पत्र लिखकर भेज चुका हूँ लेकिन अभी तक विचार नहीं हुआ है, सिंहदेव ने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि मितानिन बहनो की परिश्रम, योगदान एवं उनकी पारिवारिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए ।

Exit mobile version