Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मामा भांजे के बिच हुई मारपीट : उपचार के दौरान भांजे की हुई मौत, मामा हुआ गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र

बिलासपुर : भांजे की नौकरी लगी तो मामा और उसके दोस्तों को चिकन पार्टी देना भांजे को पढ़ा महंगा, बता दे की किसी बात को लेकर भिड़े मामा- भांजे ने एक दूसरे पर ईंट और लाठी से हमला कर दिया। लाठी के हमले से घायल भांजे की उपचार के दौरान रायपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसकी सूचना पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपित मामा को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।



मस्तूरी क्षेत्र के पाराघाट निवासी  अरविंद कुमार बंजारे (25) अपनी मां और पिता के साथ मामा के घर में रहते थे, बता दे की अरविंद की हाल ही में नौकरी लगी थी। नौकरी लगने की खुशी में उसने अपने चचेरे मामा मंटू उर्फ महेंद्र टंडन और उसके साथियों को 2 अप्रैल को चिकन पार्टी दी थी। कोटमीसोनार मार्ग पर लीलागर नदी के किनारे वे लोग पिकनिक मना रहे थे। उसी समय रंजिश को लेकर मामा-भांजा आपस में भिड़ गए।



जानकारी के मुताबिक – भांजे अरविंद ने ईंट से अपने मामा मंटू पर हमला किया तो मंटू ने अपने भांजे अरविंद के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हुए और शाम को हालत बिगड़ने पर परिजन अरविंद को सिम्स लेकर पहुंचे जहां से दो अप्रैल को ही डाक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए भांजे अरविंद को मेकाहारा रेफर कर दिया।



बता दे की स्वजन उसे अच्छे उपचार के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में ले गए है जहां 7 अप्रैल को उपचार के दौरान अरविंद की मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट के साथ हत्या के मामले में धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मृतक के आरोपी मामा मंटू उर्फ महेंद्र टंडन को उसके पाराघाट स्थित घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version