Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महिला कांग्रेस के अध्यक्ष महिला समूह की बैठक लेकर बता रही है शासन के योजना का लाभ

सेलुद/विधानसभा अंतर्गत उत्तर पाटन महिला कांग्रेस अध्यक्ष जागेत्री साहू के नेतृत्व में ग्राम करसा में बैठक रखा गया आपको बता दें महिला कांग्रेस के नेतृत्व मिलने पर जागेत्री साहू लगातार बैठक लेकर महिलाओं को संगठित करने का कार्य कर रही है उक्त बैठक में महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए एवं आम जनता तक छत्तीसगढ़ सरकार के योजना को पहुंचाने का कार्य करने का संगठन के माध्यम से किया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार के चार चिन्हारी नरवा ,गरवा, घुरवा ,बाड़ी की योजना को महिलाएं बखूबी ले रही है और लाभ भी कमा रही है इस योजना में अधिक से अधिक महिला समूह जुड़े और आर्थिक मजबूत हो इसलिए हमें और बेहतर काम करने की आवश्यकता है ।

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच देवेंद्र कुमार साहू , जनपद डागेस्वरी धनकर और गांव के सभी महिलाएं अधिक से अधिक उपस्थित हुए मंजू लता ,त्रिवेणी, उत्तरा, प्रतिमा, विद्या, अनीता ,कलिंदरी ,गंगा हेमिंन ,पंच बत्ती बिंदु साहू , लक्ष्मी साहू, रत्ना साहू, रेणुका साहू, राधिका साहू ,तोमिन साहू, लता यादव ,सरिता साहू, रामेश्वरी मौजूद रही।

Exit mobile version