Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

महासमुंद में महिला मोर्चा का जिला प्रशिक्षण वर्ग एवं कार्यसमिति बैठक का आयोजन

महासमुंद : आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय महासमुंद में महिला मोर्चा का जिला प्रशिक्षण वर्ग एवं कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सुजाता विश्वनाथन जी द्वारा वर्ग गीत का गायन किया गया।

प्रथम सत्र में श्री पूनम चन्द्राकर जी द्वारा भाजपा इतिहास एवं विकास के बारे में व्यक्तव्य दिया गया तत्पश्चात संगठन संरचना हमारी भूमिका के सम्बंध में श्रीमती सरला कोसरिया जी ने अपना उद्बोदन दिया केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं राज्य सरकार की विफलता को डॉ विमल चोपड़ा जी ने विस्तार से समझाया।

द्वितीय सत्र में श्रीमती चंद्रकांति वर्मा जी ने हमारा विचार परिवार पर अपना विचार रखते हुए कहा कि हमारी वैचारिक शक्ति ही हमारे संगठन का मजबूत आधार है। मुख्य वक्ता भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्रीमती विभा अवस्थी जी ने कानून विषयक मूलक एवं महिलाओं की भाजपा में भूमिका व आई.टी. की उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी

एवं आगामी कार्यक्रमों के लिए महिला नेतृत्व को कमर कसकर रखने की सलाह दी इस दौरान डॉ किरण बघेल जी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ने सोशल मीडिया की ताकत और उपयोगिता पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या बंसल जी ने कहा कि संघ की कार्ययोजना व भाजपा की सोच,सर्वव्यापी और सर्वग्राही है।

कार्यक्रम को जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर जी ने संबोधित करते हुए 9 से 15 तारीख तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर प्रशिक्षण वर्ग में पूर्व जिलाध्यक्ष निरंजना शर्मा,जिला महामंत्री द्वय पुष्पलता चौहान,गोपा मोती साहू,जनपद अध्यक्षा स्मिता चंद्राकर,पार्वती साहू,शहर मण्डल अध्यक्ष शुभ्रा शर्मा,डॉली ध्रुव,भामिनी चंद्राकर, सुरेखा कंवर,डॉ वाणी तिवारी,सुधा साहू,उमा सोनी,टिकेश्वरी चंद्राकर, सुनीता साहू,सीता टोंडेकर,मधु यादव,लक्ष्मी साहू एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version