Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोपाल कृष्ण गोखले एवं महाराणा प्रताप को किया नमन

भोपाल / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गोपाल कृष्ण गोखले और देश के महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास के सभा कक्ष में महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इनके कार्यों का स्मरण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गोपाल कृष्ण गोखले भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, विचारक और सुधारक थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही देश में व्याप्त जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ भी संघर्ष किया। वह जीवनभर सामाजिक एकता के लिए कार्य करते रहे। स्व. श्री गोखले की देशभक्ति आध्यात्मिकता पूर्ण थी।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता और दृढ़ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की अधीनता कभी नहीं स्वीकार की। कई वर्षों तक लगातार संघर्ष किया। महाराणा प्रताप ने मुगलों को कई बार युद्ध में भी हराया।

Exit mobile version