Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने दी संभागीय अधिकारियों को नई मछुआ नीति के बारे में जानकारी

दुर्ग: छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सौजन्य से मछली पालन विभाग दुर्ग के तत्वधान में संभागीय अधिकारियों की बैठक जिला पंचायत दुर्ग के सभागार में आयोजित किया गया जहां मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद जी के द्वारा सभी मछली पालन विभाग के संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया की नई मछुआ कल्याण नीति पर काम करने के लिए मछुआरों को प्रेरित कर जानकारी देने की बात की गई।

वही संभागीय अधिकारियो के द्वारा बोर्ड के अध्यक्ष को अपनी परेशानियां भी बताई जैसे के सी सी , पंचायत में तालमेल, पट्ठा वितरण सहित अन्य में हो रही दिक्कत, आपको बता दे की मछुआ समिती को कृषि का दर्जा मिला है जिसके तहत बैंक से ऋण किसानो की तरह मछुवारो को मिलना है जो अभी सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है के वाय सी की कमी और गरेंटर के वजह है अधिकारी घुमा रहे मछुआ किसानो को।  बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इस पर विचार किया जायेगा छत्तीसगढ़ सरकार के योजना सभी को मिले और नई मछुआ निति से काम करने से किसी प्रकार की परेशानी नहीं  होगी सभी अधिकारियों ने मछुआरों को नई मछुआ निति जोड़ कर काम करने का सहमति जताई ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष एम आर निषाद जी, मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य देव कुमार निषाद जी, समलू राम निषाद जी सदस्य मछुआ कल्यान बोर्ड, राजेन्द्र धीवर जी उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड ,सहायक संचालक दुर्ग अशोक कनेरिया जी सहित दुर्ग जिला ,बेमेतरा जिले, कवर्धा जिला , राजनांदगांव , बालोद, खैरागढ़ जिला ,मानपुर मोहला जिला के सभी संभागीय अधिकारियों की उपस्थित रही ।

Exit mobile version