Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मंत्री लखमा का नया अंदाज, बाईक चलाकर घुमे गांव

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” देवेंद्र चक्रधारी की रिपोर्ट

बस्तर- प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने जीवन शैली और अंदाज के लिए चर्चित हैं. श्री लखमा रविवार को फुर्सत में रहे इसलिए वे अपने गृहग्राम सुकमा जिले के नागारास में बाईक चलाकर पूरे गांव का भ्रमण किया। साथ ही खेत पहुंचकर फसल की स्थिति से वाकिफ हुए।

आपको बतादे की दो दशक पहले जब वे अपनी रोजी रोटी के लिए आंध्रप्रदेश और बस्तर के विभिन्न क्षेत्रों में जाते थे तब वे बाईक की सवारी करते रहे। विधायक बनने के बाद वे चार पहिये वाहन में ही दौरा करते हैं। रविवार को अचानक बाईक में घुमते हुए गांव के लोगों ने जब उन्हें देखा तो वे आनंदित हो उठे। श्री लखमा भी काफी दिनों बाद बाईक चला रहे थे इसलिए तेज रफ्तार से वाहन चलाने का आनंद भी ले रहे थे और उनके पीछे-पीछे सुरक्षा बल के जवान भी साथ चल रहे थे।

Exit mobile version