Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मंगेतर के साथ डेट पर गई थी युवती, जाने क्या हुआ युवती की मौत हो गई जानें क्या है मामला

कोलकाता अपने मंगेतर के साथ दोपहर का खाना खाने के बाद यहां एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया इस मामले में सोमवार को युवती के मंगेतर को गिरफ्तार किया गया है।मंगेतर के साथ खाया था खाना पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय लड़की की जल्द ही मंगेतर से शादी होने वाली थी। लड़की के परिजनों ने पुलिस में मंगेतर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना शहर के दक्षिणी उपनगरीय गरफा इलाके में हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम युवक से पूछताछ कर रहे हैं और जांच जारी है एक दशक से अधिक समय से थे रिलेशनशीप में पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों एक दशक से अधिक समय से रिश्ते में थे लेकिन युवक को संदेह था कि लड़की का किसी अन्य के साथ भी रिश्ता है और इसे लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि युवक रविवार को महिला के घर गया था जहां दोनों ने साथ में खाना खाया जिसके बाद वह चला गया। बाद में महिला के घरवालों ने उसे बेहोश पाया। अधिकारी ने कहा कि महिला को एम आर बांगुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version