Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भाजपा को कोई शर्म नहीं…पार्टी को ‘बंगाल की खाड़ी’ में डुबो देना चाहिए…मुख्यमंत्री केसीआर

हैदराबाद– तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने मंगलवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, जब बंगाल में चुनाव था, तब पीएम ने टैगोर की तरह दाढ़ी बढ़ाई. जब तमिलनाडु गए तो लुंगी पहनी. अब पंजाब में चुनाव हैं, तो पगड़ी और मणिपुर-उत्तराखंड के लिए वे स्थानीय टोपी पहन रहे हैं. ये सब क्या है?



उन्होंने कहा कि भाजपा को कोई शर्म नहीं है और पार्टी को ‘बंगाल की खाड़ी’ में डुबो देना चाहिए. उन्होंने कहा, वे जल्द ही एक समान विचारधारावाली पार्टियों के नेताओं से मिलेंगे और अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, देश के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे. चुप नहीं बैठेंगे. यह लोकतंत्र है. हमारे पीएम बहुत अदूरदर्शी हैं।
बजट को लेकर साधा निशाना
इतना ही नहीं केसीआर ने बजट 2022 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, इस बजट में कोई दिशा नहीं है. यह गोलमाल बजट है. उन्होंने कहा, मैं इस बजट को एक बड़ा जीरो देता हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के इस बजट ने पिछड़े अल्पसंख्यकों, किसानों और आम आदमी के लिए गंभीर निराशा पैदा की है. इतना ही नहीं बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र की भी उपेक्षा की गई है।


बीजेपी का किया पलटवार
बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधा. इतना ही नहीं बीजेपी ने केसीआर के पीएम मोदी और वित्त मंत्री के खिलाफ दिए बयान को अपमानजनक बताया. तेलंगाना बीजेपी चीफ और सांसद बंदी संजय ने कहा, केसीआर काफी हताश हैं, उनसे इससे ठीक होने के लिए एक शॉक थेरेपी की जरूरत है, तेलंगाना के लोग इसे जल्द ही उन्हें देने के लिए तैयार भी हैं. उनकी हताशा चरम पर पहुंच गई है, उन्होंने हमारे संविधान के निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर का भी अपमान किया।
Exit mobile version