Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बड़ी खबर-’12 अप्रैल’ को छत्तीसगढ़ सहित बिहार, महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, बंगाल की बालीगंज, बिहार की बोचहां और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर में ’12 अप्रैल’ को होने है विधानसभा के उपचुनाव ’16 अप्रैल’ को आएँगे चुनाव के नतीजे

दिल्ली; चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. 12 अप्रैल को एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इसमें पश्चिम बंगाल का आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है. वहीं, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की भी एक-एक लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. 16 अप्रैल को इस चुनाव को नतीजे सामने आए जाएंगे।



चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव होना है. यहां से बाबुल सुप्रियो सांसद थे लेकिन वो बीजेपी छोड़कर टीएमसी में चले गए जिस वजह से उनको संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा, इस वजह से वहां पर उपचुनाव हो रहा है. इसके साथ ही बंगाल की बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, बिहार की बोचहां और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं।

Exit mobile version