Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बड़ी खबर ड्राइवर और खलासी के हाथ-पैर बांध पेट्रोल टैंकर की लूट, क्षेत्र में दहशत

पुलिस जुटी टैंकर की तलाश में, रास्ते में ड्राइवर और खलासी के हाथ बांधकर सड़क किनारे झाड़ी के पीछे दिया था फेंक

ब्यूरों रिपोर्ट 

लातेहार: झारखंड के लातेहार में हथियारबंद लुटेरों ने चंदवा थाना क्षेत्र की अमझरिया घाटी से गुजर रहे पेट्रोल टैंकर को लूट लिया। लुटेरों ने टैंकर के ड्राइवर और खालसी के हाथ बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद टैंकर लेकर फरार हो गए। सुबह होने पर दोनों ने चंदवा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। इस घटना से क्षेत्र के वाहनचालकों में दहशत का माहौल है. वही चंदवा पुलिस टैंकर की तलाश में जुट गयी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।



हथियार के बल पर टैंकर को किया कब्जे में
बताया जाता है कि भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल लेकर टैंकर रांची से शाम में पलामू के छतरपुर के लिए रवाना हुआ था। चालक ने बताया कि अमझरिया घाटी में एक कार ने टैंकर को ओवरटेक किया। इसके बाद कार आगे खड़ीकर उसपर सवार लोगों ने टैंकर रुकवा दिया। जब तक वे कुछ समझ पाते कार से दो लोग निकले और टैंकर में आकर बैठ गए। उन्होंने हथियार के बल पर टैंकर को कब्जे में ले लिया। इसके बाद वे टैंकर को बालूमाथ सड़क पर ले गए। रास्ते में उनके हाथ बांधकर सड़क किनारे झाड़ी के पीछे फेंक दिया। सुबह होने पर दोनों ने हाथ छुड़ाया और शहर पहुंचकर मालिक और थाने को घटना की जानकारी दी।


खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे 
पेट्रोल टैंकर लूट की सूचना मिलते ही चंदवा प्रभारी ने एक टीम गठित कर सभी संभावित स्थानों पर टैंकर की तलाश शुरू कर दी। शहर के कुछ सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक टैंकर का पता नहीं चला पाया है । टैंकर लूट का मामला थोड़ा संदिग्ध है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर गहनतापूर्वक जांच कर रही है। इसमें कई ऐसे बिंदु हैं जो शक को जन्म देते हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। – आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर, चंदवा थाना
Exit mobile version