Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ब्रिटेन में Omicron वायरस, बनी भारत के लिए ‘खतरे की घंटी’

भारत में इस साल दिसंबर के महीने में सामने आया ‘ओमिक्रॉन वायरस’ बनकर बड़ा खतरा,  कोविड-19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में फैल चुका है अब तक 11 राज्यों में, यूके में मिले एक दिन में 88376 नए केस

नई दिल्ली:  कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिस रफ्तार से केस मिल रहे हैं, उससे चिंता भी बढ़ती जा रही हैं. कोविड-19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में जहां अब तक 11 राज्यों में फैल चुका है, इसके देश में 87 केस सामने आ चुके हैं. वहीं विदेश की बात करें तो बीते दिन यानी गुरुवार को ब्रिटेन में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यूके में एक दिन में 88376 नए केस मिले हैं. जबकि कोरोना संक्रमण ने एक दिन में 146 लोगों की जान ले ली. यानी खतरा तेजी से बढ़ रहा है।



भारत के 11 राज्य जिसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, केरल, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु शामिल हैं वे ओमिक्रॉन वैरिएंट की चपेट में आ चुके हैं. पिछली साल 20 दिसंबर को कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की पहचान हुई थी. कुछ महीनों बाद यानी अप्रैल 2021 में भारत में डेल्टा के ही चलते कोरोना की दूसरी लहर आ गई थी. अब इस साल दिसंबर के महीने में ही ओमिक्रॉन खतरा बनकर सामने आया है।

Exit mobile version