Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बुढ़ा देव के ऐतिहासिक यात्रा 18 अप्रैल को बूढ़ा तालाब रायपुर में

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने पूरा प्रदेशभर में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के सहयोग से निकाली है भव्य बूढ़ादेव रथ यात्रा।

 

इसी बीच छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन द्वारा हमर धरोहर ग्राम तरीघाट के महामाया मंदिर प्रांगण से पूरा विधिविधान पूजा कर मंदिर के द्वार से एक चुटकी मिट्टी लेकर 25 मार्च से पाटन विधानसभा के लगभग 142 गॉव तक बूढ़ादेव रथ यात्रा लगातार भ्रमण कर रही है। 5 अप्रैल मंगलवार को ठीक 11:00 बजे बूढ़ादेव रथ ग्राम गब्दी पहुंचा जहां बुढ़ा देव मंदिर के पास पहले से तैयार बैठे लोगों ने रथ का बाजे- गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सभी लोगों ने रथ में बिराजे आदि देव बूढ़ादेव का दर्शन कर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात गांव के गलीयों में
शोभा-यात्रा के रूप में भ्रमण करते हुए बुढ़ा देव रथ में एक चुटकी पावन मिट्टी लेकर पाटन विधानसभा के बाकी गांव में भ्रमण करने के लिए रवाना हुआ, सभी गॉव से एक एक चुटकी मिट्टी लेकर इस ऐतिहासिक पल में सभी ग्रामवासी को 18 अप्रैल के इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होने के लिए नेवता दिया गया। मिट्टी लेने का मुख्य उद्देश्य गॉव के पावन स्थल के मिट्टी से बूढ़ादेव तरिया रइपुर में विशाल बूढ़ादेव स्थापना के लिए चौरा सिरजन बताया गया। इस ऐतिहासिक पल में
राशि नेताम सतीश नेताम
मंजू सतीश नेताम( आदिवासी महिला कौही परिक्षेत्र अध्यक्ष)
लोकेश्वरी नेताम (सरपंच)टोमिन नेतामराजेश नेताम
बिरेन्द्र नेताम
गोरेलाल नेताम
देवेन्द्र ठाकुर
जीवन ध्रुव
आनंद कुंजाम
समस्त आदिवासी समाज गब्दी
का विशेष सहयोग रहा, बूढ़ादेव रथ में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना दुर्ग जिला महामंत्री अशोक साहू जी, संयोजक बबलू साहू, अध्यक्ष मधुकांत साहू, प्रवीण यादव,अनिल कामड़े, नीरज साहू योगेश्वर वर्मा, मनीष वर्मा एवं पाटन क्षेत्र के सेनानीगण उपस्थित रहे!

Exit mobile version