Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बीजेपी की डबल इंजन सरकार जन-जन को समर्पित : CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘बीजेपी की डबल इंजन सरकार जन-जन को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित’, किसानों को दी जाएगी मुफ्त में पानी 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को राज्य निगम की बसों में होगी मुफ्त में यात्रा की सुविधा

यूपी/ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव UP Elections-2022 के अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन सोनभद्र (Sonbhadra) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दावा किया है कि राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसानों को मुफ्त में पानी की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को राज्य निगम की बसों में मुफ्त में यात्रा की सुविधा मिलेगी. सीएम योगी आज सोनभद्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. गौरतबल है कि राज्य में प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण सभी सियासी दलों ने दिग्गजों को उतार दिया है और सभी सियासी दल जनता से तरह तरह के वादे कर रहे हैं।



सीएम योगी ने कहा कि सोनभद्र जनपद का जन-जन राष्ट्रवादी विचारों से भरा हुआ है और यहां कि जनता माफियावादियों और घोर परिवारवादियों को ढंग से पहचान चुकी है. वहीं राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद माफिया जेल में हैं. सोनभद्र की ‘जनता-जनार्दन’ का अथाह उत्साह और अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है और जिले में हर बूथ पर सुशासन का प्रतीक कमल का फूल खिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार में क्षेत्रीय कनेक्टिविटीपर बेहतर काम हुआ है और आज गांव गांव तक सड़कों का जाल फैला है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में छतवारा-देवईत-मेहनगर-जिगनी-पलाना-मेहनाजपुर मार्ग का चौड़ीकरण इसका साक्षी है।



वहीं आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार जन-जन को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र में 100 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया है. यही स्वस्थ प्रदेश की नींव है. डबल इंजन की भाजपा सरकार अन्नदाता किसानों के समृद्धि एवं कल्याण हेतु सतत क्रियाशील है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ में गन्ना किसानों को 491 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किया गया है।

Exit mobile version