Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बालदिवस पर ढिटोरी के युवाओं ने बांटे बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर युवा समूह ढिटोरी द्वारा संचालित निशुल्क ट्यूशन में बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया,युवा समूह ढिटोरी ब्लॉक करतला जिला कोरबा के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिसमें युवा समूह के सदस्य ने बताया की इस निशुल्क ट्यूशन में 12 बच्चें है,जिनको तीन माह तक (प्रतिमाह 1 कॉपी 2 पेन व 1 पेंसिल )दिया जाना है ,यह वितरण जनसहयोग से किया गया ।
सदस्यों ने इस स्टेशनरी वितरण में सहयोगी जनों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version