Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बारिश एवं बिमारी के कारण ग्रीष्मकालीन फसल पूरी तरह चौपट ” किसान भाई लदे कर्ज में ” जनप्रतिनिधियों और शासन से की छतिपूर्ति की माँग

CG24NEWS :- इस वर्ष जब से ग्रीष्मकालीन फसल लगा है तब से किसान भाई बारिश एवं बिमारी के कारण हलाकान हो चुका है जैसे-तैसे फसल को धान की उक्सा,लकवा,भूरा माहू आदि अनेक बीमारियों से बचाया तो अंत में लगातार हो रही बारिश ने फसल को अपनी चपेट में ले लिया किसान भाई ग्रीष्मकालीन फसल के कारण पूरी तरह से कर्ज में लद चुका है थोड़ा बहुत फसल बचा था वह धान कटाई के समय झड़ गया और सड़ गया।
किसान भाई कुंजबिहारी सिन्हा, मुकेश सिंह ठाकुर, जगेंद सिन्हा, संतोष सिंह ठाकुर, अनिल सिन्हा, रवि सिन्हा, गजानंद साहू,संतोष साहू, अर्जुन साहू, राजेन्द्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार ठाकुर,टेकेन्द सिन्हा, नरेश नट,लक्ष्मीनारायण साहू, कामता साहू, कृष्णानट,चन्द्रहास साहू,अशोक साहू,नीलकण्ठ शुक्ला, नोहर साहू, मंगल साहू,रतन सिन्हा आदि अनेक किसान भाइयों ने बताया कि इस बार किसान भाई बारिश एवं बिमारी के चलते ग्रीष्मकालीन फसल में बुरी तरह से फस चुका है बरसात फसल का जो भी धन बचा था उसे ग्रीष्मकालीन फसल में लगा चुका है अब बरसात की फसल लेने के लिये किसान भाइयों के पास धन नहीं है इसलिये हम जनप्रतिनिधियों से विनम्र अपील करते हैं कि हमारी समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री जी तथा शासन के पास रखे और ग्रीष्मकालीन फसल के लिये छतिपूर्ति दिलाने की कृपा करें ताकि किसान भाइयों को बरसात की फसल लेने में तकलीफ ना हो क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी किसान हितैसी है वे किसानों की समस्याओं का जरूर समाधान करेंगें बस उन्हें समस्याओं से अवगत कराने की आवश्यकता है ।
Exit mobile version