Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बहुचर्चित सिमगा सोनकर परिवार हत्याकांड आरोपियों ने की आत्महत्या , पटवारी चन्द्रशेखर वर्मा गिरफ्तार

फाइल फ़ोटो

सिमगा-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.08.2021 को प्रार्थिया श्रीमति गंगा सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 14.08.2021 को शाम 05.00 बजे इसका पति पप्पू उर्फ प्रहलाद सोनकर घर के काम खेत देखने जाने की बात कहकर घर निकला था जो देर रात तक वापस नही आया। जिसटा शव खेत के पास पुराना शराब भट्टी रोड में पड़ा हुआ मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर प्रहलाद सोनकर की हत्या कर देने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं मृतक का मोबाईल जात किया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी के संबंध में घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ एवं सभी पहलु पर जांच करते हुए संदेहियों के मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया।

मृतक के शव मिलने के स्थान पर और वास्तविक घटना स्थल के संबंध में संदेह था। मृतक के शव मिलने के स्थान के करीब 100-150 मीटर पर चंद्रशेखर वर्मा पटवारी का फार्म हाउस है। फार्म हाउस का फारसिक टीम के साथ बारीकी से निरीक्षण करने पर चौकीदार के कमरे से एक नगः चालू कुल्हाड़ी हसिया, प्लाष्टिक एवं कमरे में अन्य जगहों में खून के धब्बे दिख रहे थे। फार्म हाउस से उक्त जात सामग्री को मृतक के शरीर एवं घटना स्थल से प्राप्त जप्त आलाजरब के साथ डी एन.ए. एवं रासायनिक परीक्षण कराया गया। जिसमें मृतक पप्पु उर्फ प्रहलाद सोनकर को चंद्रशेखर वर्मा का चौकीदार खेलू राम निषाद एवं उसकी पत्नि द्वारा हत्या करना पाया गया। आरोपीगण मौका देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फार्म हाउस छोड़कर भाग गये और अपने ग्राम कनेरी के खार में जाकर फांसी लगाकर फौत हो गये जिसके संबंध में थाना चकरभाठा में मर्ग क्र. 49/21 एवं 50/21 कायम है। विवेचना से पाये गये एफएसएल रिपोर्ट डीएनए रिपोर्ट परिस्थिति जन्य के आधार पर चौकीदार खेलूराम निषाद एवं उसकी पत्नि गीता बाई द्वारा मृतक पप्पू उर्फ प्रहलाद सोनकर की हत्या करना प्रमाणित पाया गया।

घटना के एक दिन बाद दिनांक 15.082021 के सुबह 08 बजे से आरोपी खेलू राम निषाद का लोकेशन लगातार दिनांक 20.08.2021 तक पटवारी चंद्रशेखर वर्मा के घर में पाया गया। सदेह होने पर पटवारी से कड़ाई से पूछताछ किया गया, जो अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि फार्म हाउस के बगल खेत वाला पप्पू सोनकर इसके अपने पत्नी के साथ संदेह कर जब पप्पू सोनकर इसके फॉर्म हाउस पहुंचा तो दिनाक 14.08.2021 के रात्रि 10:00 बजे करीब मृतक पप्पु सोनकर पर आक्रोशित होकर खेलू राम निषाद एवं उसकी पत्नि फार्म हाउस के उसके कमरे में पप्पु सोनकर का चाकू कुल्हाड़ी हसिया से मारकर हत्या कर दिया और मृतक के शव को घटना धूपाने के मकसद से हाथ ट्राली में ले जाकर फार्म हाउस से करीब
100 मीटर दूर कुन्हैया लोहार के खेत के पास झाडी में फेंक दिया था।

यह बात आरोपी खेलू राम द्वारा पटवारी चंद्रशेखर वर्मा को दिनांक 15.08.2021 के सुबह 09:00 बजे करीब बताने पर पटवारी द्वारा स्वयं पास जाने को भय से जानबूझकर घटना स्थल के साक्ष्य को नष्ट करने की सलाह दिया।

आरोपी खेलू राम एवं उसकी पत्नि को अपने साथ लाकर दिनांक 15.08.2021 से 5 तक में रखा। फार्म
हाउसका साक्ष्य हुआ नहीं देखने के लिए घटना स्थल के खून के छींटों को पोछा ऊपढ़ से पोछकर छत में फेंक दिया, जो प्रकरण में जप्त है। प्राप्त समय के आधार पर आरोपी चन्द्रशेखर
वर्मा पिता स्व यादो राम वर्मा साकिन कुकदा यांना पलारी हात कर्मचारी कालोनी सिमगा थाना सिमगा
द्वारा भादवि की धारा 302, 201, 212 भादवि का अपराध घटित करने का प्रयाप्त साक्ष्य पाये जाने से आज
दिनांक 24.102021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

थाना सिमगा को मिली बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला. अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक श्री पिताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस माटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल द्वारा
थाना सिमगा की टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दिया। उक्त प्रकरण के निराकरण में थाना प्रभारी
पुरुषोत्तम कुरै उप निरीक्षक उमेश वर्मा, सउनि ईश्वर टोप्पो, मनोह. सिंह राजपूतः कुबेर सिंह प्रधान
आरक्षक शत्रुहन सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, केशव भट्ट, कृष्णा कुमार यादव, अजय साहू, यमलाल
साहू, अर्जुन सिंह ठाकुर, संतोष कुमार भगत, कुजविहारी निराला, मनोज यादव, महिला आरक्षक अहिल्या
वर्मा एवं समस्त थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version