Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुख्यमंत्री आज रानीतराई के मंडाई मिलन समारोह में होंगे शामिल, कार्यकर्ताओ सहित आम जनता से होंगे रूबरू

पाटन विधानसभा में आने वाले गाँव दक्षिण पाटन के ह्रदय स्थल रानीतराई का आज मंडाई है

इस मंडाई मिलन समारोह में प्रदेश के मुख्या छत्तीसगढ़ सरकार  मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी सामिल होंगे क्षेत्र के  जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे जनपद पंचायत पाटन के सभापति एवं रानीतराई सेक्टर प्रभारी माननीय रमन टिकरिहा जी बताया है कि आज सूबे के मुख्यमंत्री मंडाई मिलन समारोह में शिरकत करेंगे और आम जन से रूबरू होंगे उनके साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे वही cm साहब के osd श्री आशीष वर्मा जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।



जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू , जिला पंचायत सदस्य दुर्गा कमलेश नेताम जी , ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ,उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा जी ,जिला महामंत्री श्री रूपेंद्र शुक्ला जी ,जनपद सदस्य दिनेश साहू जी ,रूपचन्द साहू जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता फकरी वर्मा जी ,सहित स्थानीय कार्यकर्ता गन nsui विधानसभा अध्यक्ष आयुष टिकरिहा जी , भविष्य जैन जी ,बाबा चन्द्राकर जी सुमित विश्वकर्मा जी एवं अन्य उपस्थित रहेंगे वही ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन जी मुख्यमंत्री जी के स्वागत की तैयारी कर ली है।

Exit mobile version