Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

प्रदेश के गृहमंत्री के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद – जितेंद्र वर्मा

 

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की विभिन्न जनहित मुद्दों को लेकर विरोध जंगी प्रदर्शन संपन्न
प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता गण
गृहमंत्री के खुद के गृह जिला में अपराधिक गतिविधियों में रोकथाम नहीं लगा पा रहे हैं तो प्रदेश की स्थिति क्या होगी — सरोज पांडेय

प्रदेश के गृहमंत्री के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद – जितेंद्र वर्मा।

दुर्ग: भारतीय जनता पार्टी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जनहितकारी ज्वलंत मुद्दे जैसे दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के गली गली मोहल्लों में शराब की अवैध बिक्री नगरी निकाय रिसाली, उतई, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के टेंडरों में चहेतों को चयन कर संरक्षण प्रदान कर भारी-भरकम भ्रष्टाचार के लिए आमंत्रित करना, रिसाली क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल और कॉलेज की सुविधा से क्षेत्रवासियों को वंचित रखना, आम जनता द्वारा उतई – पुरई मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान हटाने आंदोलन किया गया लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री एवं स्थानीय विधायक के कान में जूं तक नहीं रेंगना ऐसे कई मुद्दों को लेकर बृहद जंगी प्रदर्शन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंडा में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय रहे आयोजित जंगी प्रदर्शन में भिलाई जिला संगठन सह प्रभारी चिम्मन देशमुख, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, जागेश्वर साहू, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास ,जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर ,सुरेंद्र कौशिक, जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन ,मंडल भाजपा अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, गिरेश साहू, शैली सैंडे रहे आयोजित धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नेताओं द्वारा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों के साथ प्रदेश की ज्वलंत मुद्दों को लेकर स्थानीय विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को को कटघरे में खड़ा किया
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि हमने देखा है कि लगातार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के नाम पर ठेकेदारों को संरक्षण प्रदान कर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के कार्य किए जा रहे हैं आज पुलगांव से अंडा जाने वाले मार्ग के निर्माण के लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उसकी वजह जानबूझकर इसे देरी कर ताकि स्थानीय विधायक अपनी तिजोरी भर सकें प्रदेश सरकार के प्रमुख कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू जिनके विधानसभा क्षेत्र में आए दिन हत्या, लूटपाट ,दुष्कर्म ,चोरी की घटनाएं आम हो चुकी है महिलाएं अपने आप को असहज और असुरक्षित महसूस कर रही हैं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रसमड़ा ग्राम में स्थित फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुआ से आम जनमानस परेशान है उन्हें विभिन्न प्रकार की त्वचा की बीमारियां हो रही है समय-समय पर विधानसभा के आम जनमानस अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं लेकिन स्थानीय विधायक गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के कान में जूं तक नहीं रेंगती है अब समय आ चुका है कि आगामी दिनों होने वाले 2023 और 24 के चुनाव में इन्हें मुंहतोड़ जवाब दें और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार वापस लाएं
भिलाई जिला संगठन शह प्रभारी चिम्मन देशमुख ने इस अवसर पर कहा कि सर्वविदित है कि आज यह विधानसभा क्षेत्र अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है घोषणाओं के बावजूद सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं अब हमें मिलकर इसका जवाब देना होगा
दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज उपस्थित जनसमूह को देखकर लगता है कि प्रदेश के कद्दावर नेता ,गृहमंत्री और स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू के खिलाफ जनमानस मुखर हो चुका है ऐसे विधायक ऐसे गृहमंत्री को बिल्कुल भी पद में रहने का अधिकार नहीं जिस क्षेत्र की जनता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही इस विधानसभा क्षेत्र में रेत मुरूम के अवैध उत्खनन जो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है शराब अवैध सट्टा शराब भट्टी में चकना के नाम पर मंत्री जी के चहेतो के द्वारा अवैध वसूली का संरक्षण प्राप्त है
भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश ब्रिज पुरिया ने कहा कि सभी जानते हैं कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही उनका एकमात्र कार्यक्रम अपनी तिजोरी भरो जिसके लिए वे सारे अवैध कार्य जिससे प्रदेश के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र का भी माहौल असुरक्षित होता है मैं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करता हूं कि ऐसे लोगों को आने वाले चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दें
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास ने इस अवसर पर कहा कि लगातार ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर प्रवास और आम जनमानस के द्वारा अपनी पीड़ा बताने पर समझ में आता है कि या विधानसभा क्षेत्र कितना उपेक्षित और असुरक्षित हैं इस विधानसभा क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं जिससे लोग काल कलवित हो रहे हैं मौतों का सिलसिला यहीं नहीं रुकता रोका, छेका, गौठान, के नाम पर मवेशियों से टकराकर लोग भी मर रहे हैं असमाजिक तत्वो के कारण महिलाए घर से नही निकल पा रही हैं अब समय आ गया हम स्थानीय विधायक के साथ प्रदेश के भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगे
जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि आज उपस्थित आम जन मानस की उपस्थिति बताती है कि स्थानीय विधायक एवं प्रदेश योगेन्द्र सिंह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के कितना असंतोष व्यापत है अब आम जन मानस के इस आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी आगे और वृहद रूप से आगे बड़े रूप में किया जायेगा
आयोजित प्रदर्शन को पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, जागेश्वर साहू, प्रीतपाल बेलचंदन फ्ते लाल वर्मा ने भी संबोधित किया
आयोजित प्रदर्शन में दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, निलेश अग्रवाल, कांतिलाल, आशीष निंमजे,रोहित साहू मनोज सोनी,डॉक्टर सुनील साहू, अजीत चंद्राकर ,मुकेश चंद्राकर,सोनू राजपूत,शिव निषाद,पूरन देशमुख, लोकेश देवांगन,अमित चंद्राकर,राजेश चंद्राकर ,अजय चौहान, पम्मी चंद्राकर, गब्बर साहू,लेखुदस साहू, राकेश चंद्राकर, श्रीमती निरुपमा चंद्राकर, स्वति कौशिक, श्रीमती शीतला ठाकुर,श्रीमती विमला कावड़े, राजू यादव, राजू नेताम, मनोहर देवांगन, चंद्रशेखर बंजारे, अनिल साहू चंदू देवांगन, रुपेश पारक,प्रवीण यादव, पूनम सपहा, प्रेम साहू, योगेन्द्र सिंह, संतोष साहू, राजू,विनोद साहू, घनश्याम दिल्लीवार, छगन दिल्लीवार,खेमलाल चंद्राकर, रूपनारायण शर्मा, टीकाराम साहू,फलेंद्र सिंह राजपूत, माधव साहू,हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version