तस्करी करते पिकअप ड्राइवर को पकड़ा रंगे हाथ ,धान कुदमुरा के उपसरपंच के घर ले जाया जा रहा था । ग्रामीणों के मूताबिक धान जशपुर के किसी विशाल गुप्ता का
जशपुर: धान की अवैध तस्करी करते हुए एक पिक अप ड्राइवर को रंगे हाथ पकड़ लिया । पिक अप में 60 बोरी धान था । पिक अप को पकड़ने वाले ग्रामीणों का कहना है कि ड्राइवर ने उन्हें बताया कि धान कुदमुरा के उपसरपंच के घर ले जाया जा रहा था । ग्रामीणों के मूताबिक धान जशपुर के किसी विशाल गुप्ता का है ।
ग्रामीणों ने बताया कि वे हाथी को लेकर रतजगा कर रहे थे इसी दौरान उन्हें एक तेज रफ्तार में जाते हुए पिक अप दिख गया । जब उन्होंने पिक अप का पीछा किया तो वह भागने लगा और डोंदराही के पास उसे पकड़ लिया गया । तत्काल इसकी सूचना नारायणपुर पूलिस को दी गयी ।
बताड़े की 2 नारायणपुर पूलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच गयी वही धान से लदी गाड़ी और डाईवर को पूलिस के सुपुर्द कर दिया गया ।नारायणपुर थाना पूलिस इंचार्ज जीवन लाल जांगड़े ने बताया कि ड्राइवर से बयान लिया जा रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धान कहाँ ले जाया रहा था । अभी पूरी तरह जाँच नहीं हो पाई है।