Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पालकगण के लिए खुशखबरी, पालक चाहे तो बच्चों को पढ़ने के लिए भेज सकते हैं स्कूल

धमतरी : छत्तीसगढ़ राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 वी तक के बच्चों की 15 अप्रैल के बाद स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। पालक यह चाहें तो अपने बच्चों को अध्यापन के लिए स्कूल जरूर भेज सकते हैं, परन्तु शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन के इस दिशानिर्देश से



जिले में सही तरीके से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन को दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च के स्थान पर बढ़ाकर अब 30 अप्रैल 2022 तक किया गया है। इसी तरह आगामी शैक्षणिक सत्र एक मई से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य के लिए प्रारंभ करने के निर्देश हैं।



जानकारी के मुताबिक गौरतलब है यह है कि – राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में प्रदेश में पहले से ही कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में नहीं रोका जा सकता है। बता दे की कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को सामान्य रूप से वर्तमान शिक्षा सत्र में अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाता है।



जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों का सतत् मूल्यांकन किया जाता है और उसके आधार पर सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षा देने की व्यवस्था की जाती है। बताया गया है कि इस साल भी राज्य में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए यही नीति लागू रहेगी।

Exit mobile version