Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

परीक्षा प्रारंभ आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक रेंज स्तरीय पदोन्नति, दौड़ व गोला फेक का किया गया आयोजन

रायगढ़ : पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के दिशा-निर्देशानुसार सभी पुलिस रेंज में 2022 वर्ष के लिए “प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक तथा आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति परीक्षा लिया जाना प्रस्तावित है । बिलासपुर रेंज में होने वाले आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति परीक्षा के लिए गठित समिति में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना अध्यक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपीएम अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संजय साहू सदस्य हैं।



बता दे की पुलिस वरिष्ठता-सह-उपयुक्तता के तहत हो रहे पदोन्नति परीक्षा में आरक्षकों के सर्विस रिकार्ड की जांच, दावा आपत्ति लिये जाने के बाद एक अनुपात तीन में बिलासपुर जिले के 78, कोरबा जिले के 108, मुंगेली जिला के 21, रायगढ़ के 138 एवं जांजगीर चांपा के 81 योग्य आरक्षकों का शारीरिक स्वस्थ्ता परीक्षा होना है।



जानकारी के अनुसार आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक पदोन्नति परीक्षा तक के अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के मार्गदर्शन पर रेंज के 5 जिलों के योग्य पुलिस आरक्षकों का शारीरिक स्वस्थ्ता परीक्षा छठवीं बटालियन उर्दना के परेड ग्राउंड के समीप मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। शारीरिक स्वस्थ्ता परीक्षा के लिए जिले के पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ रेंज के अधिकारी, कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ एवं विभिन्न स्कूलों के व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।





शारीरिक स्वास्थ्य के परीक्षा में 800 मीटर दौड़ व गोला फेक का आयोजन किया गया है, वहीं आज बिलासपुर, कोरबा एवं मुंगेली जिला से आये आरक्षकों का दौड़ एवं गोला फेंक हुआ, और कल रायगढ़ एवं जांजगीर-चाम्पा जिले के जवानों का दौड़ व गोला फेक इवेंट होगा । फिजिकल टेस्ट के बाद उतरे हुए आरक्षकों की लिखित परीक्षा होगी । पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा गर्मी को देखते हुए आ रही अमरजीत खूंटे को पानी, गुलकोज सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था मैदान पर करने निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक स्वयं ग्राउंड पर उपस्थित होकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देशित किया जा रहा है।

Exit mobile version