Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पटाखों पर लगी बैन : सरकार प्रदूषण को लेकर सख्त, इन जिलों पर नहीं बिकेंगे पटाखे

DEMO PIC

गुरुग्राम : दिल्ली की राजधानी में दिवाली से पहले बड़ा फैसला लिया था, प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, बता दे की हरियाणा सरकार भी दिल्ली सरकार के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही है, हरियाणा सरकार भी प्रदूषण को लेकर एक्शन मोड में आती नजर आ रही है, हरियाणा सरकार ने भी प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश के 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है ।



हरियाणा सरकार ने भी आदेश जारी कर दिया है, हरियाणा सरकार ने जिन 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिए हैं, उन जिलों में दिल्ली एनसीआर में आने वाले गुरुग्राम और फरीदाबाद भी शामिल हैं, इनके साथ ही हरियाणा सरकार ने भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत, पलवल, नूह, जींद, झज्जर, महेंद्रगढ़ और करनाल जिलों में भी पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।


इन 14 जिलों में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध रहेगा जहां वायु की गुणवत्ता खराब रहेगी, अन्य जिलों में भी सरकार ने केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री करने की अनुमति दी है, सरकार की ओर से जारी आदेश में ये भी साफ किया गया है कि जिन जिलों में दिवाली के दिन पटाखे जलाने की छूट होगी, वहां भी रात के 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे जलाए जा सकेंगे।


दिल्ली सरकार ने ये फैसला सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण को देखते हुए लिया है, गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पिछले महीने ही बड़ा फैसला लिया था, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के स्टोरेज और बिक्री के साथ ही इनके इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया था, सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है, प्रदूषण को नियंत्रित रखने की कोशिश में दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है।


आपको बता दें : दिल्ली के अलावा गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी पटाखों को लेकर इसबार सख्ती है, पश्चिम बंगाल में हाईकोर्ट ने पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं गुजरात सरकार ने भी इसे लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं, गुजरात सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे।
Exit mobile version