Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नहीं रहे तहसील साहू संघ पाटन के पूर्व अध्यक्ष, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री

 नहीं रहे तहसील साहू संघ पाटन के पूर्व अध्यक्ष देवादास दीपक जी श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी।

पाटन : तहसील साहू समाज पाटन के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय श्री देवदास जी दीपक के निधन के पश्चात मिट्टी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ,आदरणीय प्रदेश के गृह मंत्री आदरणीय ताम्रध्वज साहू जी, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर्यन वर्मा जी ,आपको बता दें कि समाज को संगठित करने एवं सामाजिक कार्य में अपने जीवन न्योछावर कर देने वाले श्री देवादास साहू समाज के पुरोधा के रूप में जाने जाते हैं । दसगात्र का कार्यक्रम 17 मार्च को रखा गया है।

स्व. दीपक जी श्री भूपेश साहू जी एवं कौशल साहू जी के पिता थे श्री शीतल साहू के चाचा थे रमेश साहू खुशी साहू लकी सनी साहू के दादाजी थे एवं कांग्रेस नेता मोरध्वज साहू जी अचानकपुर सेलुद निवासी वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति से सेलुद के नाना जी थे ।

मिट्टी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने जिला साहू संंघ के  अध्यक्ष नंदलाल साहू जी तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष दिनेश साहू जी महामंत्री खेमलाल साहू जी     सहित राकेश साहू जी, शशि साहू, समाज के पूर्व अध्यक्ष खिलावन साहू जी ,लालेश्वर साहू जी, गंगादीन साहू जी ,धनराज साहू जी, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गण दुलेश्वर साहू जी ,कल्याण साहू जी ,हरिशंकर साहू जी, बेशराम साहू जी, मुख्यमंत्री को ओ एस डी श्री आशीष वर्मा जी ,जवाहर वर्मा जी, पिछड़ा वर्ग के के उपाध्यक्ष वर्मा जी, राजेंद्र साहू जी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जी , दुर्ग जिला कृषि मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू जी सहित जिला एवं तहसील के सामाजिक एवं राजनीतिक सभी प्रभारी गण भारी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

शोकाकुल परिवार शीतल साहू, रमेश ,खुर्शीद, देवव्रत, सिद्धार्थ, चिन्मय, सिद्धांत, श्रीजन, नीलकंठ दिव्या ।

Exit mobile version