Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नगर निगम का जन चौपाल जनता के पहुंच से दूर – शिव वर्मा*

*राजनांदगांव।* जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने निगम प्रशासन के द्वारा चला रहे जन चौपाल पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि जन चौपाल जनता के पहुंच से दूर है। समय सीमा नहीं के बराबर है नागरिक पहुंचने के पहले ही जन चौपाल बंद हो जाता है। 1 जून से 16 जून तक चलने वाले जन चौपाल सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं जन चौपाल में सबसे अधिक आवेदन लोगों ने स्थाई पट्टे के लिए लगाया है। क्योंकि चुनाव के पहले कांग्रेस की जनघोषणा पत्र सब को स्थाई पट्टे 30 वर्ष देने की घोषणा किया था परंतु अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही करने के बजाए सिर्फ झुग्गी वासियों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं। जन चौपाल में 10% आवेदन प्रधानमंत्री आवास के लिए किरायेदारों ने लगाया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबके लिए आवास कोई भी गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित ना हो इसके लिए समय-समय पर शासन प्रशासन को धनराशि भी मुहैया कराते हैं। जन चौपाल में 10% आवेदन पार्षदों के द्वारा वार्ड के विकास के लिए जिसके अंतर्गत नाली, सड़क, भवन, मंच निर्माण, मुक्तिधाम, पुल, पचरीकरान, जीम, खेलमैदान, नागरिकों के द्वारा नया राशन कार्ड, राशन कार्ड से नाम कटवाना जुड़वाना, एपीएल कार्ड से बीपीएल कार्ड परिवार के कार्ड से अलग करना आदि अलग-अलग आवेदन जन चौपाल में लगाया गया है। वर्मा ने निगम प्रशासन से कहां की जन चौपाल में जितने भी आवेदन आए हैं उस पर गंभीरता से विचार कर आवेदकों को लाभ मिले जिससे निगम की छवि बेहतर हो।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि जन चौपाल का आवेदन जिस पर लोगों की आस टिकी हुई है जैसे लोगों ने बढ़ चढ़कर जन चौपाल में स्थाई पट्टे का सबसे अधिक आवेदन आए हैं उस पर शासन प्रशासन गंभीरता से विचार कर गरीब जनता झुग्गी वासियों को स्थाई पट्टे वितरित किया जाए।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version