Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

धान खरीदी के पूर्व अवैध धान परिवहन व भंडारण पर जिला प्रशासन सख्त

गरियाबंद। राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर से की जानी है । इसे देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। विशेषकर अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर विशेष चेकपोस्ट बनाये गये हैं । ओडिशा राज्य की सीमा से लगे देवभोग विकासखंड में कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार लगातार अवैध परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने संबंधित अनुभाग अधिकारियों को टीम बनाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं । ज्ञात हो कि जिले में भी धान खरीदी की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 82 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी,
सभी केंद्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसके अलावा जहां अवैध परिवहन की आशंका है ऐसे चिन्हाकिंत क्षेत्रों में 28 चेक पोस्ट बनाये गये हैं ,जहां सयुंक्त टीम मौजूद रहेगी।

सुपेबेडा 181बोरा धान जब्त

राजस्व, पुलिस एवम पंचायत विभाग द्वारा बीती रात ग्राम सुपेबेड़ा में अवैध रूप से धान भंडारण की जब्ती की गई एवं सील किया गया। यहाँ कुल 181 बोरे धान 3 जगहों में पाए गए।
इसी तरह गुरुवार को ही देवभोग अनुविभागीय अधिकारी अर्पिता पाठक के निर्देश पर खाद्य व मंडी विभाग के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान अवैध धान परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक C.G.19 H 3114 पिकप वाहन में 60 बोरी धान को जप्त किया गया। वाहन उड़ीसा के सिंगझर से देवभोग केंटपदर लाया जा रहा था। जिसे साहयक खाद्य अधिकारी देवभोग, मंडी निरीक्षक रजनीकांत तिवारी के द्वारा जप्त कर थाना देवभोग के सुपुर्दगी में दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि अवैध परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version