Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

धमतरी : रूर्बन क्लस्टर में प्रति परिवार की आय सृजन के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने रूर्बन अमले को दिए निर्देश, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रूर्बन क्लस्टर की प्रगति की ली जानकारी

धमतरी- 11 फरवरी 2022, रूर्बन क्लस्टर रामपुर में प्रति परिवार एक लाख रुपए तक की आय सृजन के लिए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने रूर्बन के अमले को एक कार्ययोजना बनाने कहा है। इसके लिए इस क्लस्टर के प्रति परिवार, स्व सहायता समूहों और किसानों की सूची बनाई जाएगी। इस आधार पर उनके आय को बढ़ाने आगे काम किया जाएगा।

दरअसल आज ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री नागेन्द्र नाथ सिन्हा द्वारा विभिन्न राज्यों के ज़िला कलेक्टर की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली गई। उन्होंने इस अवसर पर रूर्बन क्लस्टर की प्रगति और भावी कार्ययोजना की जानकारी ली। साथ ही वहां के रहवासियों की आजीविका वृद्धि करने की योजना बनाने के निर्देश भी दिए। इसके मद्देनजर जिले में भी एक बेहतर कार्ययोजना बनाने कलेक्टर ने रूर्बन के अमले को निर्देशित किया है।



सुबह 11.30 बजे से एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपस्थित कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि कुरूद स्थित रामपुर क्लस्टर में 15 ग्राम पंचायत और 18 गांव हैं। यहां की कुल आबादी 30 हजार 972 है। यहां कुल 342 काम रूर्बन स्वीकृत हैं। इनमें 222 काम पूरे हो चुके हैं। इनमें 178 रूर्बन, 44 अभिसरण से काम पूरे कर लिए गए हैं। इसके अलावा 75 कार्य जारी है। इनमें 73 रूर्बन और दो अभिसरण से हैं। इसके अलावा 45 अप्रारंभ कार्यों को भी 2022 तक पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

कलेक्टर ने यह भी बताया कि कुल 30 करोड़ की राशि में से 35 प्रतिशत राशि का उपयोग रूर्बन के लोगों की आजीविका गतिविधियों के लिए किया गया है। वीसी के अंत में कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि रूर्बन के तहत लिए गए सभी कार्यों  को समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया भी उपस्थित रहीं।

Exit mobile version