Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

धमतरी के दो ज्वैलरी शॉप में करोड़ो की चोरी

ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

धमतरी – चोरों ने दो ज्वैलरी शॉप में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है, चोरों ने कैश और सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 1 करोड़ रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, सदर बाजार के दो दुकानों संकलेचा ज्वेलर्स और प्रवीण ज्वेलर्स में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस विभाग में मची खलबली, चोरी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सदर बाजार में जानकारी लेने पहुंचने लगे, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, कोतवाली, अर्जुनी ,साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है।

घटना आज की रात की बताई जा रही है, सदर बाजार के संकलेचा ज्वेलर्स व श्री प्रवीण ज्वेलर्स में लगभग 85 लाख की चोरी हुई है, बताया जा रहा है, संकलेचा ज्वेलर्स की दुकान नीचे है ऊपर वाली मंजिल में परिवार रहता है, जहां से चोरों के घुसने की आशंका जताई जा रही है, संकलेचा ज्वेलर्स के पीछे हिस्से में एक पुराना टूटा हुआ मकान है, आशंका है उसी तरफ से चढ़ कर संकलेचा ज्वेलर्स में चोरों ने एंट्री की होगी, बताया जा रहा है कि संकलेचा ज्वेलर्स में लगभग 50 लाख की चोरी हुई है, बगल में स्थित प्रवीण ज्वेलर्स में लगभग 35 लाख की चोरी हुई है

चोरी किये गए सामान में सोने-चांदी के जेवरात, कैश लगभग 5 लाख की चोरी हुई है, घटना की जानकारी सुबह लगी जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई पुलिस जांच में जुटी हुई है, मौके पर SP, कोतवाली और साइबर की टीम पहुंची है, जांच जारी है ।

Exit mobile version