Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी है किसानों के सच्चे हितैषी – शिव वर्मा*

*राजनांदगांव।* जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसानों के सच्चे हितैषी है प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के हित में अनेक निर्णय लगातार ले रहे है। भारत कृषि प्रधान देश है और देश के प्रधानमंत्री के द्वारा अलग-अलग राज्यों में किसानों के द्वारा किए जाने वाले उत्पादन पर लगातार बढ़ोतरी कर रहे है जिस प्रकार मोदी सरकार ने किसानों की खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि तिल के दाम में 523 रुपये की बढ़ोतरी होगी। मूंग पर प्रति क्विंटल 480 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सूरजमुखी पर 358 रुपये प्रति क्विंटल है। मूंगफली पर 300 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही साथ धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी होगी। वहीं धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रु मिलेगा। किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि किसान कल्याण हेतु प्रतिबद्ध मोदी सरकार किसानों के हित में मोदी सरकार का एक और निर्णय खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 ( KMS ) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दी है। फसल 2023-23 के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल इस प्रकार से है धान ( सामान्य ) 2040 रुपए, धान ( ग्रेड ए ) 2060 रुपए, ज्वार ( हाईब्रिड ) 2970 रुपए, ज्वार ( मालदंडी ) 2990 रुपए, बाजरा रागी 2350 रुपए, मक्का तूर ( अरहर ) 3578 रुपए, मूंग 1962 रुपए, उड़द 6600 रुपए, मूंगफली 7755 रुपए, सूरजमुखी बीज 6600 रुपए,  सोयाबीन ( पीला ) 5850, तिल 6400 रुपए, रामतिल 4300, कपास ( मध्यम रेशा ) 7830 रुपए, कपास ( लंबा रेशा ) 7287 रुपए आदि।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version