Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

देवी विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को खुनी कार ने कुचला

खुनी कार ने दशहरा के पर्व को किया गमगीन पत्थलगांव ने देवी और जवारा विसर्जन करने जा रहे भीड़ को खुनी कार ने अपनी ठोकर से हवा में उड़ाकर बेदर्दी से कुचला

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” ब्यूरों रिपोर्ट

जशपुर : जशपुर जिले के पत्थलगांव में ख़ुशी की माहौल उस वक्त गमगीन हो गई जब एक बे-काबू कार ने देवी विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं भीड़ को बुरी तरह से कुचल दिया।

आपको बता दे कि आज जशपुर जिले के पत्थलगांव में देवी विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर एक कार सवार ने भारी भीड़ पर अचानक तेज रफ़्तार अपनी गाड़ी चढ़ा दी जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी व बीस से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद कार में सवार दो युवक कार छोड़कर भाग गए।

आक्रोशित भीड़ ने वाहन को कर दी आग के हवाले

भीड़ ने कार चालक को पकड़ने आगे दौड़ी मगर कार चालक थोड़ी दूर में अपनी वाहन छोड़ कर भाग गए लेकिन आक्रोशित भीड़ ने गुस्से में उक्त वाहन को आग के हवाले कर दिया। वहीँ भीड़ में उपस्थित लोगो को तो कुछ समय तक समझ नहीं आय की उनके साथ क्या हुआ सभी सन्न रह गए फिर घटना के तत्काल बाद भीड़ में रहे स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख

जशपुर में दशहरा झांकी के दौरान हुई हृदयविदारक घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि ‘जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. मामले की जांच के आदेश दिये गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगदजनों की आत्मा को शांति दे।

प्रशासन कहीं छुपा तो नहीं रहा मौत का आंकड़ा – हालांकि जशपुर के पत्थलगांव में हुए हादसा मामले में प्रशासन और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बताए मौत के आंकड़े में विरोधाभाष है. प्रशासन का कहना है कि एक व्यक्ति की ही मौत हुई है, जबकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादले में कुल चार लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं अभी भी कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है.जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 15 लोग घायल हैं. बता दें कि अभी भी अस्पताल में इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

50 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

हादसे के बाद चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रही उग्र भीड़ को समझाइश देने पहुंचे कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी विजय अग्रवाल ने मृतक के स्वजनों को शासन के नियम के अनुसार मुआवजा दिये जाने का भरोसा दिया. लेकिन इसके लिए प्रदर्शनकारी राजी नहीं हुए. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी हादसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित किये गए 50 लाख के मुआवजे की तर्ज पर प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा मांग रहे हैं। अब देखना यह है की दूसरे राज्य की जनता के लिए प्रदेश के मुख्या 50 लाख दे सकता है तो फिर अपने राज्य की जनता की किस प्रकार सहायता करेंगे। यह बड़ी सवाल सरकार और जनता के बीच अब खड़ी हो गई है।

घटनास्थल पर खूब हुआ हंगामा – बता दें कि कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।

Exit mobile version