Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दुर्ग; जनदर्शन में अवैध निर्माण कर लाउडस्पीकर चलाने की शिकायत

अवैध निर्माण कर देर रात तक चलाया जाता है तेज आवाज में गाना, निजी स्कूल प्रबंधन पर टीसी नहीं दिये जाने कलेक्टर से की शिकायत 

दुर्ग ; एचएससीएल के एक निवासी ने अपने पड़ोसी पर अवैध निर्माण करने का आरोप आज जनदर्शन में लगाया। उसने बताया कि अवैध निर्माण के साथ ही पड़ोसी द्वारा देर रात तक तेज आवाज में गाना चलाया जाता है तथा नाच-गाना भी होता रहता है। इससे काफी व्यवधान होता है। कैलाश नगर के एक निवासी ने एक निजी स्कूल प्रबंधन पर अपने बच्चे को टीसी नहीं दिये जाने संबंधी आवेदन दिया।



उन्होंने बताया कि वे अपने बच्चे को एक अन्य स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन मुझे टीसी नहीं दिया जा रहा है। टीसी माँगने जाने पर टालमटोल किया जाता है। ग्राम लहंगा के एक निवासी ने बताया कि घर जाने के पुराने रास्ते को बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है। जनदर्शन में आज अवैध कब्जा हटाने संबंधित प्रकरण भी आये। राजस्व संबंधी कुछ अन्य प्रकरण भी जनदर्शन में आये।

कलेक्टर ने सभी प्रकरणों पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने पूर्व में जनदर्शन में आये आवेदनों पर भी आज समीक्षा की और सभी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये।

Exit mobile version