Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने कौही में चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, खारुन नदी में पानी छोड़ने दिए दिशा निर्देश*

*दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने कौही में चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, खारुन नदी में पानी छोड़ने दिए दिशा निर्देश*

*विधायक आदर्श ग्राम कौही के मंदिर कैंपस में चल रहे निर्माण कार्य रेस्ट हाउस, लिफ्ट ऐरिगेशन, सीसी रोड एवं अन्य कार्य का औचक निरीक्षण करने दुर्ग जिला के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे जी पहुंचे एवम निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया, इसी बीच जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा जी ने खारुन नदी में पानी की समस्या को बतलाया गया एवम महाशिवरात्री के समय कौही में विशाल मेला आयोजित होती है जिसमें पानी की जरूरत होती है, जिसको दुर्ग जिला के कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते खारुन नदी में पानी छोड़ने के दिशा निर्देश दिए,*

*इसी बीच दुर्ग जिला के एसपी बद्री नारायण मीना जी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक साहू जी, जनपद सभापति रमन टिकरिहा जी, सरपंच मनोरमा टिकरिहा जी, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ शुक्ला जी, ऐरीगेशन ई.ई पांडे जी, द्वारिका प्रसाद यादव, हेमू सोनकर, आयुष टिकरिहा, चैतन्य विनायक उपस्थित रहे।*

Exit mobile version