“दी केरला स्टोरी” बेटियों के लिए सिख है : संगीता शाह
भिलाई-3 : भिलाई-चरोदा क्षेत्र में सभी जाति, सम्प्रदाय व प्रांत के लोग निवास करते है। यहाँ पर प्रेम, सद्भावना, शांति व भाईचारे के साथ रहते है, परन्तु कुछ वर्षों से धर्मांतरण व लव जिहाद बहुत तेजी से चल रहा है जिसके कारण अशांति का कारण बन चुका है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए भाजपा जिला भिलाई के महामंत्री-प्रेम लाल साहू के नेतृत्व में तथा शैलेंद्र सोनी (विभाग संयोजक-बजरंग दल), अरुण शर्मा (जिला गौ रक्षा प्रमुख-बजरंग दल), सजन माली(नगर अध्यक्ष-विश्व हिन्दू परिषद) व सुश्री गीता वर्मा (अध्यक्ष- भाजपा चरोदा मंडल ) के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले क्षेत्र की 265 माता व बहनों को मुक्ता आर्ट भिलाई-3 में the kerla story फ़िल्म निःशुल्क दिखाया गया।
इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व वरिष्ठ समाज सेविका – श्रीमती संगीता केतन शाह जी व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री – संतोष मार्कण्डेय जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
फ़िल्म शुरू होने से पहले उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए संगीता शाह ने कहा कि The Kerla Story फ़िल्म एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है जो कि केरल प्रान्त के लिये नासूर बन गयी है, यह घटना धीरे-धीरे पूरे देश मे फैल चुकी है। मुझे विश्वास है कि इस फ़िल्म को देखकर बेटियाँ प्रेरणा लेगी जो कि उनके जीवन मे काम आएगी। युवाओं को लव जिहाद व धर्मांतरण से बचने की अपील की।
संतोष मार्कण्डेय ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह फ़िल्म पूरे समाज को आगाह करती है कि लव जिहाद के शिकंजे में बहुसंख्यक हिन्दू समाज की नाबालिक व कम उम्र की लड़कियों को निशाना बनाकर देश विरोधी गतिविधियों में लगाने का षड्यंत्र केरल सहित पुरे हिंदुस्तान में चल रहा है जिसे रोकना आवश्यक है।
शैलेन्द्र सोनी ने संदेश देते हुए कहा कि साड़ी वाली बनो लेकिन बुरखे वाली मत बनो।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा जिला महामंत्री- प्रेम लाल साहू ने कहा कि “दी केरल स्टोरी” आँख खोल देने वाली फिल्म है जो कि अनकही होश उड़ा देने वाली सच्चाई को सामने लाती है। युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवाद के गर्त में डुबाना एक गंभीर मुद्दा है। हिन्दुओं को टारगेट करते हुए अपने परिवार व धर्म से दूर ले जाकर धर्म परिवर्तन करने का गुप्त एजेंडा देश के लिए बहुत ही घातक है।
फ़िल्म शुरू होने से पहले सामुहिक रूप से सभी दर्शक अपने स्थान में खड़े होकर संगीतमय “हनुमान चालीसा” का पाठ किये ।
इस अवसर पर प्रेम लाल साहू, संतोष मार्कंडेय, शैलेंद्र सोनी, अरुण शर्मा, सजन माली, ठाकुर संजय सिंह, प्रदीप जैन, पी एन शर्मा, शिवा पटनायक, वोमन निर्मलकर, गौरव तांडी, पुष्पराज, अनिकेत यादव, प्रियांश शर्मा, ज्ञान दास मानिकपुरी, तीजू राम साहू, अमर कुमार साहू, गीता वर्मा, अनुपमा शर्मा, उषा चौहान, पुष्पा गेंडारे, ललिता वर्मा, एम अरुणा, मीना गिरी, स्वाति चंद्राकर, गीता साहू, नम्रता विश्वकर्मा, ममता पटेल सहित सैकड़ो माता-बहनें उपस्थित थी।
