Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दादी की हत्या करने वाली पोती गिरफ्तार, दादी ने देख लिया था पोती को उसके प्रेमी के संग

पुलिस के सामने गढ़ी थी झूठी कहानी, पोती का कहना था कि एक युवक आया और दादी की हत्या कर भाग गया. लेकिन पुलिस के गले यह कहानी नहीं उतरी  

देवघर- झारखंड के देवघर (बाबा नगरी)में नाबालिग पोती ने इसलिए दादी की हत्या कर दी, क्योंकि दादी ने पोती को उसके प्रेमी के संग देख लिया. घटना पोखनाटीला मोहल्ले की है. दरअसल घर के अन्य परिजन छठ में बाहर गए थे. उसी दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. घर लौटने पर परिजनों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर वृद्ध महिला के साथ किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घटना 16 नवंबर की है।



घटना के वक्त घर में दादी के साथ नाबालिग पोती मौजूद थी. पोती का कहना था कि एक युवक आया और दादी की हत्या कर भाग गया. लेकिन पुलिस के गले यह कहानी उतरी नहीं. पुलिस के लिए शक का बड़ा कारण ये भी था कि दादी के पेंशन से पूरा परिवार चलता था. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन की तो जानकारी सामने आई वह बेहद चौंकाने वाली थी. दरअसल कातिल कोई और नहीं बल्कि घर में दादी के साथ मौजूद नाबालिक पोती और उसका प्रेमी निकला।

मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को शुरू से ही घर के लोगों पर शक था. छानबीन में शक सच में साबित हुआ. नाबालिक पोती ने अपने प्रेमी के साथ दादी की हत्या कर दी. घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. डीएसपी ने बताया कि नाबालिक पोती और उसका प्रेमी पिंकू कुमार यादव को दादी ने एक साथ देख लिया था. घरवालों के पास इसका भेद ना खुल जाए. इसलिए पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या कर दी।



डीएसपी के मुताबिक पुलिस को गुमराह करने के लिए पोती ने झूठी कहानी गढ़ी और बताया कि अज्ञात युवक ने घर में घुसकर दादी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी और नाबालिक पोती को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ चल रही है।

Exit mobile version