Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तालाब में निस्तारी के लिये जल भराव सोलर पंप के द्वारा नदी अऊ नाला से होगा

*✍️सोलर पम्पों के द्वारा नदी नालों से तालाब भराई परियोजना ग्राम भन्सुली बरबसपुर एवं रेंगाकठेरा में हुआ भूमिपूजन-*

*प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के ग्राम सुराजी अभियान के चार स्वर्णिम आधार स्तंभ नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत नालों (नरवा) में स्टॉप डेम बनाकर व्यर्थ बह जाने वाले पानी को सहेज कर सोलर पंपों के माध्यम से ग्राम के तालाबों एवं बाँधो को भरने की परियोजना के भूमि पूजन का कार्यक्रम माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री (छ. ग.) के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जिला पंचायत सभापति दुर्गा कमलेश नेताम जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी जनपद पंचायत पाटन सभापति श्री दिनेश साहू जनपद जनपद पंचायत पाटन सभापति श्री रमन सिंह टिकरिहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष कमलेश नेताम ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा के आतिथ्य में विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुआ।

 

*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अशोक साहू जी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता का परिणाम ही है कि आज हमारे आस पास उपलब्ध स्रोतों से ही फसलों की सिंचाई में होने वाली समस्या का समाधान होने जा रहा है बरसात के दिनों में नालों से जो पानी व्यर्थ बह जाता था उसे जमा कर सोलर पंपों के माध्यम से तालाब एवं बांधों में भरा जाएगा एक और इससे सिंचाई होगी वहीं दूसरी ओर भूमिगत जल का भी पुनर्भरण होगा औऱ जलस्तर में सुधार आएगा क्रेडा के माध्यम से तीनों गाँवो में लगभग 3.50 करोड़ रुपये के लागत से सौर पंप संयंत्र के माध्यम से सैकड़ों कृषकों को इसका लाभ मिलेगा,

 

*जनपद पंचायत पाटन के सभापति माननीय श्री दिनेश साहू जी ने कहा के यशस्वी मुख्यमंत्री जी किसान पुत्र है जो किसानों का सभी माध्यमों से सुदृढ़ करने हेतु हमेशा प्रयासरत रहते हैं फसलों की सिंचाई के लिए एक नवीन माध्यम की उपलब्धता अंचल के किसानों को मिलने जा रही है सिंचाई के लिए नहरों पर निर्भरता की वजह से आखरी छोर तक कम मात्रा में पानी पहुंच पाता था जिससे खेती तो पीछे होती ही थी वरन लागत भी बढ़ जाती थी एवं उत्पादन भी घट जाता था परंतु अब यह सोलर पंप ग्राम के तालाबों एवं बाँधो को नाले के पानी से भरेंगे एवं तालाबों से खेतों में सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा फसलों के पकने के समय अंतिम सिंचाई में मुख्यतः समस्या होती थी जिसका समाधान माननीय मुख्यमंत्री जी एवमं उनके ओएसडी जी ने सोलर पम्पों की सौग़ात से किया है।

जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन सिंह टिकारिहा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार बनने के बाद से ही यशस्वी मुख्यमंत्री जी फसलों की सिंचाई हेतु खारून नदी में बहुत सारे लिफ्ट इरिगेशन संयंत्र बोरेन्दा, कौही, ओदरागहन, किकिरमेटा, बटरेल आदि स्थानों पर निर्माण करवा रहे हैं जिससे नदी में जल संचय उसे नहरों के माध्यम से सिंचाई में उपयोग होगा,उसी तारतम्य में अब नालों के माध्यम से पानी की कमी दूर होगी सूखा या बरसात कम होने जैसी विपरीत परिस्थिति से खेती प्रभावित होती थी, वैकल्पिक साधनों ट्यूबवेल नपंपों की आवश्यकता पड़ती थी जो खर्चीले एवं अपर्याप्त होते थे कृषक हित में यशस्वी मुख्यमंत्री जी की सरकार प्रतिबद्ध है नालों में लगने वाले सौर पंप कार्बन उत्सर्जन को बढ़ाएं बिना सिंचाई की सुविधा को व्यापक बनाते हैं पूरे देश में सोलर।पंपों को लगाने वाले शीर्ष राज्यों में छत्तीसगढ़ सर्वप्रथम है इससे लघु एवं सीमांत किसानों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा सोलर पंपों ना केवल सतत ऊर्जा के साधन है अपितु पर्यावरण के अनुकूल भी है किसानों की खर्चीली हो रही खेती किफायतीऔर लाभकारी बनाने में सहायक होगी मुख्यमंत्री जी एवं उनके ओएसडी आशीष वर्मा जी का श्री टिकरिहा जी मे मंच के माध्यम से आभार व्यक्त किया।

 

जिला पंचायत सभापति दुर्गा कमलेश नेताम प्रतिनिधि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष कमलेश नेताम ने उपस्थित जन समुदाय को कहा कि खेती के लिए सर्वाधिक आवश्यक घटक पानी ही है अब मॉनसून की अनिश्चितता एवं अल्प वर्षा की वजह से प्रतिवर्ष जल की कमी हो जाती थी क्रेडा सोलर पंपों के माध्यम से यह इस समस्या का समाधान माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया है सोलर पंप किसी वरदान से कम नहीं है इससे उत्पादकता निश्चित रूप से बढ़ेगी कृषक हित में सदैव तत्पर यशस्वी मुख्यमंत्री जी एवमं उनके ओएसडी आशीष वर्मा जी को कोटि-कोटि आभार।

 

*इस सुअवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता योगेश्वर वर्मा, भन्सुली सरपंच तुलसी गैंदलाल डहरिया, खर्रा(बरबसपुर) सरपंच सुखित ठाकुर, सेक्टर प्रभारी तेजराम सिन्हा, सेक्टर प्रभारी के. के. साहू, नीलमणि साहू, गैंदलाल डहरिया, क्रेडा कार्यपालन अभियंता भानुप्रताप, जिला प्रभारी तुलसी ठाकुर, सहायक अभियंता साकेत, उपअभियंता विक्की चौधरी, उपअभियंता हरीश श्रीवास्तव, एनएसयूआई नेता उमाशंकर बाबा चन्द्राकर, आयुष टिकरिहा, सौरभ वर्मा, आकाश टिकरिहा, डोमेन्द्र निर्मलकर, योगेश यादव, मुकेश वर्मा, नीलू साहू, मिलेश बांधे, यतेंद्र दिल्लीवार, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी जन कांग्रेस जन उपस्थित थे।

 

Exit mobile version