Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तर्रा में स्कूल के बच्चो ने सायकल से भ्रमण कर देखा गाँव

पाटन विधानसभा में आने वाले गाँव ग्राम तर्रा में स्कूली बच्चों को सायकल से ग्राम भ्रमण कराया गया जिसमें सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर  भी सायकल से भ्रमण के लिए निकले थे जिसमें स्कूल की विज्ञान संकाय ग्यारवी एवं बारहवीं के बच्चे सामिल थे जिसमें प्रिंसिपल मैम  एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे जिसमें सबसे पहले ग्राम के उपस्वास्थ्य केंद्र ,नर्सरी,गौठान,चारागाह,नाला का भ्रमण कराया गया जीसमे गौठान में कार्यरत महिला समूह एवं ग्राम सरपंच के द्वारा बच्चों को वर्मी खाद एवं सुपर कम्पोस्ट खाद एवं पर्यावरण को स्वछ रखने एवं टीकाकरण के बारे में एवं जल सरंक्षण के बारे में एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया एवं समझाया गया

राज्य शासन के आदेशानुसार राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा ,घुरवा ,बाड़ी के बारे में बच्चों को बताया गया एवं भ्रमण कराया गया

Exit mobile version