Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तर्रा गौठान मैं लगा क्रेडा विभाग का मोटर 4 दिन से बंद

जामगांव एम /पाटन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में  गौठान में लगाया गया क्रेडा  विभाग के द्वारा बोर खनन में लगाया गया मोटर 4 दिन से बंद है वही ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि क्रेडा विभाग को लगातार जानकारी देने के बाद भी अभी तक मोटर को सुधारा नहीं गया जिससे गौठान में  मवेशी के लिए पेयजल की संकट आ गई है ।

आगे सरपंच ने बताया की लगभग  100 आवारा मवेशी भी गौठान के अंदर है जिसे रोज चारा पानी देना पड़ता है क्रेड़ा  विभाग का मोटर बंद होने से जलापूर्ति नहीं हो पा रहा है जिससे मवेशियों को पानी पिलाने में परेशानी हो रही है। सरपंच ने कहां की हम अपने हिसाब से मोटर को बनवाने की कोशिश भी कर रहे हैं समझ में आए मिस्क मैकेनिक को तो मोटर बन सकता है।

Exit mobile version