रिपोर्ट – निर्मल पटेल
डाही : अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन भखारा-भठेली के द्वारा रामलीला मैदान भखारा के जय-स्तंभ में आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कैंडल जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री बी के साहू संरक्षक, श्री सी के साहू सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद,आर डी साहू अध्यक्ष, हेमंत कुमार साहू कोषाध्यक्ष, लीला राम कुर्रे सचिव, अनिल कुमार साहू मीडिया प्रभारी, कमलनारायण सार्वा ,एन के साहू, के एल साहू मोहन बन गोस्वामी बजरंग मेडिकल संचालक आदि उपस्थित रहे।