Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ठगियों से सावधान ? खाते में 6 हजार करोड़ आएँगे, इस बात का झांसा देकर ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार

ठगियों से सावधान लोगो ठगी करने वाले अक्सर फ़ोन पर लालच देंगे और आप से मनी ट्रांसफर का चार्ज लगेगा इस बाहने से पैसे ले लेंगे और आप पैसे ट्रांसफर करने के बाद 9 – 2 – 11 हो जाएंगे “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” अपील करता है की ऐसे झांसे में न आए धन्यवाद ” #सावधान रहे  सुरक्षित रहे”

बलरामपुर : शंकरगढ़ पुलिस ने ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,आरोपी ने अपने खाते में रिजर्व बैंक की तरफ से 6000 करोड़ रुपए की राशि आने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।



मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी राजाराम को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी ने जालसाजी पूर्वक पहले अपने खाते में रिजर्व बैंक की तरफ से 6 हजार करोड़ की राशि आने का झांसा दिया और फिर उसने पीड़ितों को गुमराह करते हुए कहा कि उसे कुछ पैसे की जरूरत है



जिसका वह 10 गुना पैसा उन्हें लौटा देगा। इस तरह से सिहार निवासी नितेश पैकरा और मनोहरपुर निवासी राजूपैकरा अमीर बनने की चाहत में करीब 8 लाख गवां बैठे,जब पीड़ितों को ठगी होने का आशंका हुआ तो फिर उन्होंने पुलिस का सहारा लिया अब पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Exit mobile version