Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ट्रक ने मारी एसयूवी को टक्कर । एक्सीडेंटी में हुई 7 की मौत, 10 घायल

बीड : महाराष्ट्र बीड जिले में सुबह ट्रक ने एसयूवी (suv) से अचानक टकरा जाने से 5 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौके पर मौत हो गयी, वहीं दस लोग घायल हो गये है, बीड थाना पुलिस ने यह जानकारी दी है की पुलिस अधिकारी ने यह बताया कि घटना लातूर-अम्बाजोगई राजमार्ग पर अंबाजोगई शहर के पास नंदगांव फाटा में सुबह करीब 10 बजे हुई।



बता दे की घायलों में तीन की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लातूर जिले के साईं और अरवी गांवों के रहने वाले पीड़ित कार्यक्रम के लिए बीड की अंबाजोगई तहसील के राडी जा रहे थे, तभी नंदगोपाल डेयरी के पास एक ट्रक उनकी क्रूजर जीप से जा टकराया।



जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान निर्मला सोमवंशी (38), स्वाति बोडके (35), शकुंतला सोमवंशी (38), सोजरबाई कदम (37), चित्रा शिंदे (35), खांडू रोहिले (35, ड्राइवर) और नौ साल के बच्चे के रूप में हुई है।हादसे की सूचना मिलने पर महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

Exit mobile version