Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ट्रकों के भीषण हादसा में आग लगने से ड्राइवर और खलासी दोनों की जलकर मौत

नेशनल हाइवे-19 पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर, जोरदार टक्कर से ट्रक की केबिन में लगी आग, ड्राइवर और खलासी दोनों की मौके पर ही जलकर मौत

बिहार- बिहार के कैमूर में एक ट्रक में आग लगने के बाद ड्राइवर और खलासी दोनों की जलकर मौत हो गई. घटना कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार के पास की है. यहां दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई. जिसके बाद एक ट्रक की केबिन में आग लग गई. आग तेजी से पूरी केबिन में फैल गई. जिससे ट्रक में फंसा ड्राइवर और खलासी दोनों जिंदा जल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. ये हादसा गुरुवार देर रात हुई है. बताया जा रहा है कि रोहतास से एक ट्रक में बालू और दूसरे में कोयला लदा था. दोनों ट्रक एक ही दिशा मोहनिया की तरफ से आ रही थी. इस दौरान कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव आरओबी के नेशनल हाइवे-19 पर अचानक से बालू लदे ट्रक का आगे का चक्का खुलकर निकल गया. जिसके बाद पीछे से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने बालू वाले ट्रक में टक्कर मार दी।



दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी की ड्राइवर और खलासी दोनों उसी में फंसे रहे गए. इधर टक्कर के बाद कोयला वाली ट्रक में आग लग गई और देखते-देखते पूरी केबिन में फैल गई जिससे ड्राइवर और खलासी दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद कुदरा थाना, NHAI और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने किसी तरह ट्रक के केबिन से दोनों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



वहीं, घटना के संबंध में कुदरा थाना अध्यक्ष शशि भूषण साहू ने बताया, ‘दो ट्रकों की भीषण टक्कर में लगी आग से दो की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के वजहो का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है. शुरूआती जांच में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक बालू और कोयला लदी गाड़ियां कैमूर के रास्ते यूपी जा रही थी. जिसके बाद ये हादसा हुआ और ड्राइवर और खलासी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. चालक और खलासी की पहचान नहीं हो पाई है. केविन में आग लगने के बाद सारे कागजात भी जल गए हैं जिससे दोनों की पहचान करने में परेशानी हो रही है।

Exit mobile version