Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार अंदानी को दिला रही है लाभ यात्रियों की सुविधाओं को कर रही है खत्म

जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार अंदानी को दिला रही है लाभ यात्रियों की सुविधाओं को कर रही है खत्म

कोरिया/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मोदी सरकार अडानी को लाभ पहुंचाने यात्री रेल गाड़ियों को रद्द कर रही है जबकि माल गाड़ी लगातार चल रही है।ट्रैक को मरम्मत करने का दिया जा रहा है हवाला।उन्होंने कहा कि एक ही ट्रैक पर यात्री ट्रेन नही जा पा रही है।जहां एक चलती थी वहां 4 चल रही है। अंदर की बात समस्या को जानबूझकर पर पैदा की जा रही है।निजीकरण का कांग्रेस विरोध करती है।शासकीय सुविधाओं को क्यों लागू नही किया जा रहा था। छत्तीसगढ़ में निजी स्कूल की तरह स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलकर बताया कि हम निजी स्कूल से बेहतर सुविधाएं दे सकते है।भाजपा संस्कारो की बात करते है जबकि बुजुर्गों की सुविधाएं बन्द कर दी है। कोरोना काल से बन्द किया अब तक चालू नही किया,रद्द करने से घाटा बढेगा ये रेल चलाने से घटा बढेगा।इनका एक ही लक्ष्य है रेलवे का निजीकरण किया जाए। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि परसो ही 300 से 400 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। लाभ की बात करते है तो जब लाभ पर है तो निजीकरण क्यों,माल ढुलाई से से बिलासपुर झोन में 20 से 22 हजार करोड़ रेलवे की कमाई है तो देश का क्या हाल है। केंद्र सरकार ने रेलवे की स्थिति बदहाल करके रख दी है इसके लिए कई बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने चिट्ठी लिखी पर जरा सा भी जूं नही रेंग रही है।कोरोना काल मे बन्द सुविधाओं को आज तक शुरू नही किया।माल गाड़ी उसी पटरी पर कैसे चल रही है यात्रियों को परेशान कर रही है। केंद्र सरकार का कुल षड्यंत्र है निजीकरण करना।बिलासपुर के सांसद है अरुण साव जी ने,आवाज तक उन्होंने नही उठाई एक भी चिट्ठी नही लिखी एक बार भी आवाज नही उठाई यदि केंद्र सरकार निजीकरण करती है तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।वही बैकुंठपुर विधायक एवं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने कहा भाजपा जो काम कर रही है आने वाले समय पूरे देश के लिए दिक्कत होगी केंद्र सरकार टुकड़ो में बंट जाए।प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर,योगेश शुक्ला,वेदांती तिवारी,अशोक जायसवाल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह,शैलेन्द्र सिंह,प्रवीर भट्टाचार्य सुरेंद्र तिवारी,विकास श्रीवास्तव,बिहारी लाल राजवाड़े,सहित काफी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version