Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जीजा-साले ने मिलकर किया पत्नी के प्रेमी की ह्त्या; अवैध संबंध बनी ह्त्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी भीम की पत्नी और मृतक पड़ोसी धावेंद्र साहू के बीच थे अवैध संबंध , जीजा-साले ने साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी धावेंद्र को डंडे से पीटकर मार डाला

“ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

रायपुर- राजधानी रायपुर एक बार फिर हत्या की वारदात से दहल उठी. मामला रायपुर के भनपुरी का है, जहां आरोपी ने पड़ोसी को अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध की वजह से मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी का साला उसका भागीदार बना. पूरा मामला खमतराई थाने इलाके का है।



मृतक भनपुरी में रहकर करता था ड्राइवरी का काम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी भीम की पत्नी और पड़ोसी धावेंद्र साहू के बीच अवैध संबंध थे, दोनों को एक साथ देख लेने पर आरोपी ने साले के साथ मिलकर धावेंद्र को डंडे से पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी भीम और उसके साले जीवन ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक धावेंद्र मूलत पेंड्री सिमगा का निवासी था. भनपुरी में रहकर वह ड्राइवरी का काम करता था।



एएसपी पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि आरोपी और उसके साले को हिरासत में लिया गया है, हत्या के दौरान उपयोग की गई सामग्रियों को जब्त किया गया है, प्रारंभिक पूछताछ में अवैध संबंधों के संदेह के आधार पर घटना की जानकारी सामने आ रही है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version