जिला अध्यक्ष, विधायक सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी होंगे शामिल
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए श्रीकांत जैसवाल की रिपोर्ट
केंद्र सरकार द्वारा आम जनता को रेल सुविधाओं से दूर रखने के विरोध में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन आज, जिला अध्यक्ष, विधायक सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी होंगे शामिल
एमसीबी केंद्र सरकार द्वारा आम जनों के रेल सुविधाओ को बाधित कर के उद्योग पतियों को लाभ दिलाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।
जिस आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल, भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों, नगर निगम महापौर कंचन जायसवाल सभापति गायत्री बिरहा, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष प्रभा पटेल उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जनपद पंचायत झगराखांड अध्यक्ष रजनीश पांडे उपाध्यक्ष सत्तार अली, नगर पंचायत खोंगापानी उपाध्यक्ष राजाराम कोल, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष राजेश शर्मा, राजेश साहू, मनोज साहू, सुभाष कश्यप, रवि प्रताप सिंह, मानिकपुरी सहित महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष नीता भट्टाचार्य, निर्मला चतुर्वेदी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष दिव्यम पांडे, कासिम अंसारी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन सहित समस्त प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ-साथ समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता, निर्वाचित और मनोनित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।