Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छ.ग. वन कर्मचारी संघ 12 सूत्रीय मांग को लेकर 21 मार्च को करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल

दुर्ग – 5/3/2022 को छ.ग. वन कर्मचारी संघ जिला शाखा दुर्ग के तहसील शाखा धमधा के पिटोरा स्थाई रोपणी में श्री रामकिसन साहू जी के अध्यक्षता एवं श्री प्रमोद कुमार यादव जी जिला अध्यक्ष जी की उपस्थिति में बैठक रखा गया. बैठक में छ. ग. वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर 12 सूत्रीय मांग को लेकर 21/3/2022 से होने वाले अनिश्चित कालीन हड़ताल के सम्बंध में विस्तृत चर्चा किया गया तथा हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी वन कर्मचारी साथियों से अपील की गई ।



वन कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्या से भी अवगत कराया और उन समस्याओं को जल्द ही वनपरिक्षेत्राधिकारी महोदय दुर्ग /साजा /बेमेतरा एवं धमधा से मिलकर निराकरण करने का निर्णय लिया गया. और जिला शाखा कार्यकारिणी की एवम तहसील शाखा कार्यकारणी की घोषणा जिला अध्यक्ष महोदय के द्वारा किया गया और बैठक में उपास्थित सभी कर्मचारी साथियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा सदस्यता शुल्क व संघर्ष निधि की राशि भी जमा किया गया।



बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कर्मचारी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं इतने व्यस्त समय में भी आप लोगों ने संगठन के प्रति अपनी रूचि दिखाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।। हमारी एकता ही हमारी ताकत है। सभी संगठित रहें एक रहें।

 

Exit mobile version