Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

(छ.ग.) ब्रेकिंग : सरकार ने किए सभी सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

बलौदाबाजार : सरकार ने तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में कई जिलों में पाबंदिया बढ़ा दी गई है। अब बलौदाबाजार जिले में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। इस संबंध में जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी कर दिया है।



कलेक्टर ने आदेश जारी करने के मुताबिक जिले में सभी सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। होटल और रेस्टोरेंट 33% क्षमता के साथ संचालित होंगे । इसके अलावा सिनेमा, मैरिज हाल, कोचिंग सेंटर 33% क्षमता संचालित होंगे। सभी सार्वजनिक जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों में मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।


बता दें कि : मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिलों को कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि ऐसे जिले जहां पाॅजिटिव रेट 4 प्रतिशत या इससे अधिक है, वहां रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन क्लैम्प डाउन लगाया जाए और नाॅन कमर्शियल गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसके लिए जहां जरूरी हो वहां धारा 144 तथा महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए, जिन जिलों में पाॅजिटिव रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा है, वहां सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों, पुस्तकालयों, स्वीमिंग पूल और ऐसे सार्वजनिक स्थानों को बंद रखा जाए। ऐसे जिले जहां बीते 7 दिनों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4% से कम है, वहां कलेक्टर अन्य जिलो के प्रावधान लागू कर सकेंगे।
Exit mobile version